रायगढ़।रायगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन, सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार महोदया के आदेशानुसार और अध्यक्ष महोदया श्रीमती प्रिया रजक विधिक सेवा प्राधिकरण धरमजयगढ़ के परिपालन में दिनांक 25/10/2024 दिन शुक्रवार को श्रीमती सावित्री डनसेना (पैरालीगल वैलेटियार) थाना कापू के द्वारा शास, पूर्व, माध्यमिक विद्यालय और शासकीय हाई स्कूल बोरो में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें प्राचार्य ,सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे और छात्र-छात्राओं को बताया गया कि पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112,आग हेल्प लाइन नंबर 101, यातायात पुलिस हेल्प लाइन नंबर 108, बाल शोषण हेल्प लाइन नंबर 1098, महिला सहायता लाइन नंबर 1091, रेलवे पूछताछ हेल्प नंबर 139, नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100, यातायात परिवहन के नियम बाल विवाह , बाल मजदूर, बाल संरक्षण अधिनयम ,बच्चों के साथ मैत्री पूर्ण ब्यौहार , ज्यादा मोबाइल न देखे ,पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दें,साइबर क्राइम , एवं आगामी नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी,और अन्य विधिक जानकारी प्रदान की गई।