बेमेतरा 25 अक्टूबर 2024/- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिला मुख्यालय में 5 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
इसी को लेकर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने गुरुवार देर शाम यहाँ कलेक्ट्रेट की दिशा सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्योत्सव आयोजन को लेकर सभी तैयारियाँ गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति भी गठित कर दी गयी है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल को बनाया गया है।वही एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज और एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम बेसिक मैदान में आयोजित होगा।
बैठक के बाद कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ज़िला अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल बेसिक स्कूल मैदान पहुँचे । राज्योत्सव पर आयोजित समारोह की मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टाल, फ़ूड स्टाल,बैठक व्यवस्था कहाँ और किस प्रकार रहेगी उसके निर्देश दिये। वाहन पार्किंग, नागरिकों, अतिथियों के प्रवेश आदि की भी जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी और एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर सहित अन्य ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह एक नवम्बर से 6 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। शासन की जनकल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों में लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
कलेक्टर ने राज्योत्सव तैयारियों की समीक्षा की
