डेस्क।छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने कई IAS अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव करते हुए प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है। इस आदेश के तहत, श्री जन्मेजय महोबे को नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री जगदीश सोनकर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक पद से हटाकर संयुक्त सचिव, मंत्रालय के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। वहीं, श्री एस. जयवर्धन को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से स्थानांतरित कर सूरजपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही, श्री विजय दयाराम के. को छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जशपुर के कलेक्टर श्री रवि मित्तल को आयुक्त, जनसंपर्क और चिराग परियोजना का प्रोजेक्ट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि श्रीमती तुलिका प्रजापति को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा, श्री रोहित व्यास को जशपुर का कलेक्टर और सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है। अन्य अधिकारियों को भी नए कार्यभार सौंपे गए हैं।