धर्मजयगढ़। धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पेलमा के सराईपारा में सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस निर्माण कार्य को ठेकेदार मधुसूदन राठिया द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन गांव वालों ने गुणवत्ता विहीन काम का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में उपयोग हो रहे बालू में मिट्टी मिली हुई है, जिससे कंक्रीट के बाद सड़कों में दरारें पड़ गई हैं। साथ ही, वाइब्रेटर मशीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, न ही सड़क को समतल किया गया है, और पॉलिथीन बिछाने की प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया।
स्थानीय मजदूरों ने बताया कि उन्हें केवल कंक्रीट करने के निर्देश मिले हैं और वाइब्रेटर मशीन या समतलीकरण के लिए कोई सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं, इंजीनियर जयपाल बाखला ने बताया कि उन्हें इस काम की कोई जानकारी नहीं है, और सरपंच एवं सचिव ने गुप्त तरीके से काम करवाया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अधिकारी विजय देवांगन ने मामले की जांच के आदेश देते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की बात कही है। ग्रामीणों ने सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर विरोध तेज कर दिया है, जिससे प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।