घरघोड़ा।घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पावर ग्रिड के आगे भालूमार नर्सरी के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना घरघोड़ा-रायगढ़ रोड पर हुई।
जानकारी के अनुसार, हीरो पैशन बाइक में सवार नंद किशोर पैंकरा, निवासी रायगढ़, और दूसरी बाइक CD डीलक्स में सवार मनोज कुमार राठिया (उम्र 24) और लक्ष्मी नारायण, निवासी पतरापाली, आपस में भिड़ गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मनोज राठिया, पिता सूरज राठिया, निवासी पतरापाली, को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।