सक्ती, 30 सितंबर 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक पोषण माह 2024 अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सेक्टर मालखरौदा परियोजना के करीगांव केंद्र पोता में पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा, टेक होम राशन के सदुपयोग, बच्चों के पालकों को पोषण के महत्व के बारे में जागरुक करने, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत विशेष कार्यक्रम सहित पोषण रैली का आयोजन कर जन जागरूकता का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री प्रमोद गबेल, संकुल समन्वयक, पर्यवेक्षक, बिहान समूह की महिलाए, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पोषण माह 2024 अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh