बिलासपुर, 21 सितंबर/ संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कोटा ब्लॉक के बैगा बहुल आधा दर्जन ग्रामों का सघन दौरा किया। प्रमुख तौर पर उन्होंने स्कूल, अस्पताल, राशन दुकान और जनमन आवास देखे। ड्यूटी से नदारद डॉक्टर और शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अत्यंत पिछड़े आदिवासी बैगा परिवारों के घर पहुंचकर जनमन आवास का भी अवलोकन किया। एसडीएम युगल किशोर उर्वशा भी दौरे में साथ थे।
संभागायुक्त श्री कावरे ने कोटा ब्लॉक के ग्राम पीपरतराई स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। वे चाक, डस्टर लेकर बच्चों को पढाने लग गये तथा बच्चों से सवाल भी पूछे। तत्पश्चात् मध्यान्ह भोजन कक्ष का निरीक्षण किया। कक्ष में रखे दाल, चावल, राशन सामग्रियों को बारीकी से निरीक्षण कर साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। बच्चों का मुंह मीठा भी कराया। स्कूल में जो गंदगी थी,उसे साफ करने निर्देशित किया गया।
संभागायुक्त श्री कावरे इसके बाद कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं था। अनुपस्थित डॉक्टर में डॉ.अवधेश्वर साय, एमडी मेडिसिन, डॉ. पारूल जोगी, महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ.प्रेरणा रात्रे, चिकित्सा अधिकारी, डॉ.अभिषेक झा, डेंटिस्ट अनुपस्थित रहे। वही कुछ मरीजों ने बताया कि यहां के डॉक्टर मरीजों को बिना जांच किये बिलासपुर रिफर कर देते हैं। हॉस्पिटल में गंदगी व्याप्त थी, जिसे देखकर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सुव्यस्थित करने हेतु निर्देशित किए। मरीजों से व्यक्तिगत मिलकर जानकारी लिये, बिस्तरों में चादर नहीं पायी गयी। ड्यूटी से अनुपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिया एवं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु एसडीएम को निर्देशित किया गया ।एसडीएम और तहसीलदार को हॉस्पिटल की नियमित जांच करते रहने का निर्देश दिया गया। औषधी वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां उपस्थित फार्मासिस्ट ने कुछ दवाईयां उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी, जिसे तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बेलगहना में उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत निर्मित आवास हितग्राही श्री रामप्रसाद पिता जोगविंदर बैगा एवं श्रीमती रामवती पति कुंवर बैगा के आवास का निरीक्षण किया गया। पक्का मकान पाकर बैगा परिवार खुश थे। जनमन योजनांतर्गत निर्मित आवासों के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जावे तथा हितग्राहियों के सुविधा हेतु आवास निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु जिला पंचायत बिलासपुर सीईओ को निर्देशित किया गया एवं जनमन योजना अंतर्गत हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी सुविधा का लाभ समय पर प्रदाय किये जाने हेतु लगातार शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् शासकीय प्राथमिक शाला तुमाडबरा का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान तृप्ति बुडेक, सहायक शिक्षक अनुपस्थित थी, उनको कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
- Advertisement -
कमिश्नर श्री कावरे ने आमागोहन शासकीय उचित मूल्य दुकान आमागोहन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नमक का जो भण्डारण था उसका स्टाक पंजी नहीं रखा था जिसके लिए दुकान संचालक को फटकार लगाई तथा मूल्य सूची, स्टाक पंजी अद्यतन रखने एवं राशन सामग्री का वितरण समय पर करने हेतु निर्देशित किया गया।