खरसिया।दिनांक 26.08.2024 को खरसिया में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यादव समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ कर्मा नित्य ढोल तासा बाजा गाजे के साथ साथ रथ में भगवाग श्री कृष्णा के रूप बनाकर रथ में सवार कर रामजानकी मंदिर से शोभायात्रा की सुरुवात करते हुए बस्ती चौक पुलिस लाइन स्टेशन चौक सुभाष चौक अग्रसेन चौक से वापसी कुमार बुक डिपो गली से रामजानकी मंदिर में शोभायात्रा को समापन किया गया तत पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया पूरा शहर जय यादव जय माधव के नारों से गुंजा जिसमें प्रदेश जिला तहसील केंद्र युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गांव के माताएं बहने बच्चे सभी कार्यक्रम में बहुत ही संख्या में शामिल हुए.
यादव समाज द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी को बड़े धूमधाम से मनाया गया निकाली गई भव्य शोभायात्रा व बाइक रैली

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -