बच्चो और युवाओ ने लगाई दौड़ : विजेताओ को किया गया पुरस्कृत
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 अगस्त 2024/ बरमकेला में आयोजक दैनिक समाचार पत्र के द्वारा मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे से मैराथन की शुरूआत दुर्गा मंदिर से हुई। इस मैराथन दौड़ में युवा बच्चे और जवान के साथ महिला व युवतियों की भी काफी अच्छी संख्या रही। सभी पूरे उत्साह के इस आयोजन में भाग लिए। हर कोई विजेता बनने एक दूसरे को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहे थे। करीब तीन किमी की दौड़ बरमकेला थाना के पास आकर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू व पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा रहे। इस दौरान एसडीएम अनिकेश सााहू, परियोजना निर्देशक हरिशंकर चैहान, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, समाजसेवी यशवंत नायक, ताराचंद पटेल, माधव पटेल, नितेश प्रधान, उमेश अग्रवाल थाना प्रभारी विजय गोपाल आदि उपस्थित थे।
मैराथन दौड़ में सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन इस आयोजन में पुरूष वर्ग में पहले स्थान पर किशन लाल कोसरिया रहे। इसके अलावा द्वितीय स्थान धनराज जांगड़े व तृतीय स्थान राहुल को मिला। महिला वर्ग में पुष्पा ओग्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पिंकी पटेल व तीसरे स्थान पर रूपा सिदार रही। कलेक्टर व एसपी के हाथों प्रथम, द्वितीय व तृतीया आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस मैराथन में भाग लेने वाले महिला व पुरूष वर्ग दोनों वर्ग के 10-10 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजक दैनिक समाचार पत्र की यह अच्छी पहल है। कलेक्टर ने कहा सभी ने जिम्मेदारी से भाग लिया। सभी में काफी उत्साह दिखा। यह शुरूआत है और बरमकेला के लिए अच्छा संदेश है। युवाओं की अच्छी पहल है। क्षेत्र की हरियाली और खुबसुरती को बनाए रखने के लिए अच्छा प्रयास है। मैराथन में जिस तरह उत्साह के साथ भाग लिया है आगे भी ऐसे आयोजनों का सिलसिला चलता रहे।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि दैनिक समाचार पत्र के मिनी मैराथन आयोजन को अच्छा बताया। उनका कहना था कि फिटनेस को लेकर ऐसी पहल सरहनीय है। बच्चे से लेकर बड़े शामिल हुए। आगे भी इसी तरह की प्रतियेागिता में शामिल होते रहे और स्वास्थ्य समाज में योगदान दे।