रायगढ़, 13 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में सभी जिला अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ ली कि तिरंगा फहराकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करेंगे तथा भारत के विकास और प्रगति के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 09 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता की भावना से जोडऩा और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाना है। तिरंगा न केवल एक राष्ट्रीय ध्वज है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और देशभक्ति का प्रतीक भी है। जब हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा, तो यह देश की एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा। सभी नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा करने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।