लैलूंगा / रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में तुहर पुलिस तुहर द्वार अभियान के तहत जन चौपाल आयोजित की गई जिसमे युवाओं सहित महिला पुरुष सभी को जागरूक करने के लिए थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने थाना क्षेत्र में सायबर अपराध सहित नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ अभियान शुरू की गई है। इन दिनों नशे की जद में सबसे ज्यादा नाबालिग शामिल हैं। नशीली टेबलेट,सिरप और गांजा का सेवन कर लूटपाट,मारपीट सहित अन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वही लैलूंगा थाना क्षेत्र में ज्यादा हत्या,शराब के नशे में किया जा रहा है शराब के नशे में आकर छोटी छोटी बातों को लेकर कभी भाई तो कभी पति पत्नी को हत्या कर रहे ऐसे स्थिति को देखते हुए भविष्य अंधकार नजर आ रहा है नाबालिगों के बढ़ते अपराध के आंकड़ों का विषय काफी चिंचित है इससे अभी के समय में बचपन खतरे में है जिसका खामियाजा गांव ,शहर को भुगतना पड़ रहा है। वही मोबाइल से अपराध को हो रहे अकाउंट हैक करना otp के जरिए पैसे खाते से ट्रासफर होना कोई भी व्यक्ति द्वारा फोन करके बैंक से संबधित कुछ जानकारी कुछ भी मांगे तो नही देना है सीधा बैंक जानकर जानकारी लेना है ऐसे बहुत सारे अपराध को समय रहते इसमें सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में हालात ज्यादा बिगड़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। नाबालिगों को अपराध से दूर रखने और युवावस्था को सुधारने पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। गांव गांव जाकर पुलिस समझा रही है कि बच्चे क्या करते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी रखें। नाबालिक बच्चो द्वारा मोटर साइकिल चलाना गैर कानूनी है यातायात नियमों की जानकारी आप सबको रखना होगा बाइक में सलेंसर निलवाकर चलाने वाले लडको पर पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी यातायात नियमों की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से ज्यादातर दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं,नशे में वाहन चलाने से हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वजनों को बिना हेलमेट घर से बाहर न निकलने दें।
तुहर पुलिस तुहर द्वार”अभियान के तहत ग्राम हीरापुर में लगाई गई जन चौपाल
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh