रायगढ़, 11 जुलाई 2024/ 11 जुलाई से जिले में जन समस्या निवारण शिविर की शुरूआत हो गई। इन शिविरों में जिला प्रशासन की सभी विभागों की सहभागिता होगी। जिले का पहला शिविर घरघोड़ा विकासखण्ड के बरौनाकुंडा गांव में लगाया गया। श्री कार्तिकेया गोयल की पहल पर जन समस्या निवारण शिविर के लिए जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट से बसों में सवार होकर बरौनाकुंडा पहुंचे। इससे टीम भावना विकसित होने के साथ शिविर में आवेदकों के प्राप्त आवेदनों व समस्याओं के निवारण में अंतर्विभागीय समन्वय बेहतर होता है। साथ ही निर्धारित समय पर शिविर में सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने के साथ अलग-अलग वाहनों से जाने में व्यय होने वाले ईंधन की भी बचत होती है।
जन समस्या निवारण शिविर के लिए बसों में सवार होकर एक साथ गए जिला प्रशासन के अधिकारी
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh