रायगढ़, 6 जुलाई2024/ सांसद श्री राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में आज धरमजयगढ़ में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन मंगल भवन धरमजयगढ़ में किया गया। मौके पर उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक-चंदन लगाकर उनका स्वागत किया। आशीर्वाद स्वरुप उन्होंने मिठाई व चॉकलेट खिलाकर कर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश व सरस्वती साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर साउंड सिस्टम, मोबाइल हियरिंग किट का वितरण किया गया। गत वर्ष के 10 वीं व 12 वीं प्रतिभावान बच्चों को सांसद व विधायक ने पुष्प गुच्छ एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं जीवन में आगे बढ़कर उन्नति करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल प्राचार्य को शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं को बच्चों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने की बात कही। पालकों से भी उन्होंने निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहे एवं उन्हें विद्यालय के सुखद वातावरण में भेजने हेतु प्रेरित करें। जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।
विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने अपने उद्बोधन में मनुष्य जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को अंधे व्यक्ति के जीवन में प्रकाश पुंज की संज्ञा दी। उन्होंने सभी बच्चों को खूब पढऩे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने हेतु कहा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रविशंकर सारथी द्वारा शाला प्रवेश उत्सव एवं विकासखंड की शैक्षणिक उपलब्धि का प्रतिवेदन वाचन किया गया।
इस अवसर पर श्री पुनीत राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्री रमेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, श्री टार्जन भारती उपाध्यक्ष, नगर पंचायत व मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, श्री संजय गुप्ता, श्री रामनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती वीणा विश्वास जनपद पंचायत सदस्य, श्री महेश चैनानी, श्री विजय अग्रवाल, श्री जगन्नाथ यादव, श्री भरत लाल साहू, श्री हरिचरण अग्रवाल, श्री मुकेश हलधर, श्री धनेश्वर भट्ट, श्री जगमीत सिंह कोमल, श्री गोविंद महंत, श्री शशि पटेल, श्री शिशुपाल गुप्ता, श्री नंदलाल प्रजापति, श्री मोती बेहरा, श्री अनिल पांडेय, श्री राजेश बेहरा, श्री नवल राठिया, श्री विकास केशरवानी, श्री भारत साव, श्री नटवर अग्रवाल, श्री सुभाष मंडल, श्रीमती राशि बाई, श्री एम.एल.मेहर, श्री डिगेश पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री बी के डहरिया तहसीलदार, श्री एस आर टण्डन सीईओ जनपद, श्री अनिल कुमार पैंकरा प्राचार्य डाइट धरमजयगढ़, श्री हकीम उल्लाह खान प्राचार्य सेजस, संकुल प्राचार्यए समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक विकासखंड धरमजयगढ़ श्री रंजू प्रसाद यादव उपस्थित रहे।