कलेक्टर ने दोनों विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर बेहतर प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाएं
बीजापुर 07 जून 2024- राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात में आयोजित होने वाले प्रेरणा कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य से छात्र-छात्रा सहित दो विद्यार्थियों का चयन होना था। दोनो ही विद्यार्थियों का चयन बीजापुर जिले से हुआ है जिसमें एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ से कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रा कुमारी निकिता पोड़ियामी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरू के छात्र महेश वट्टी का चयन हुआ है जो उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने दोनो विद्यार्थियों एवं उनके पालकों से सौजन्य मुलाकात कर विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि बीजापुर जिला अन्य जिलों से अलग है यहां की विषम परिस्थिति माओवादियों के आतंक और हिंसा के माहौल होने के बावजूद जिले के होनहार विद्यार्थी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर जिले का और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस दौरान उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद, सहायक आयुक्त श्री केएस मशराम और नोडल अधिकारी प्राचार्य नवोदय विद्यालय श्री अरूण कुमार को दोनों बच्चों की बेहतर तैयारी हेतु मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। इस दौरान दोनों विद्यार्थियों के पालकों से कलेक्टर ने सौजन्य मुलाकात कर बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए चर्चा की।
निकिता और महेश का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रेरणा कार्यक्रम में
