लैलूंगा / भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बज्रदास महंत के जन्मदिन के अवसर पर राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह उनके निवास पहुचे जहा उन्होंने बज्रदास महंत को मीठा खिलाकर बधाई दी साथ महंत के निवास में परिवार जनों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया वही महंत समाज के वरिष्ठ जनो के साथ भोजन भी किया गया राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह एंव बड़े राजा विश्वविजय सिंह का समाज के द्वारा साल श्रीफल भेंट कर संम्मान किया गया है। वहीं समाजिक चर्चा के साथ राजनीति चर्चा भी हुई। साथ मे कृष्णा जयसवाल समाज के वरिष्ठ नरेश दास महंत, अंजनी महंत,तुलसीदास महंत,विनोद महन्त,शिव प्रसाद महंत,हन्नु महंत,आशीष महंत,संध्या महंत, सावित्री महंत,श्रुति महंत उपस्थित रहे।
बज्रदास महंत को बधाई देने उनके निवास पहुँचे राज्य सभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh