लैलूंगा / लैलूंगा के श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं गौरी शंकर मंदिर समिति के अध्यक्ष बज्रदास महंत (भूकंप) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर लैलूंगा अस्पताल में मरीजो को फल वितरण किया व उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया
फल वितरण कार्यक्रम 3:00 बजे संपन्न हुआ। अस्पताल में मरीजो फल वितरण करने करने में बाद साथियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया वही सुबह से ही फोन कॉल और शोशल मीडिया में उनके चाहने वालों का बधाई देने का तांता लगा रहा बज्रदास महंत पत्रकारिता के साथ साथ समाज सेवा में अग्रसर रहते है धार्मिक कार्यों में लगातार उनकी सहभगिता रहती है। उनके कुशल नेतृत्व हंसमुख मिलनसार व्यवहारिक के कारण बड़े बुजुर्ग सहित सभी वर्ग के लोगो के बीच उनका अच्छा पकड़ है।