जिले से प्राप्त प्रकरणों की करेंगी सुनवाई
रायगढ़, 14 मार्च 2024/ अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरण मयी नायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा),छ.ग.राज्य महिला आयोग 15 मार्च को रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगी। डॉ.श्रीमती नायक कलेक्टोरेट सभाकक्ष रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीडऩ से संबंधित रायगढ़ से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी।