सक्ती।डभरा।दिनांक 10.03.2024 R.D.S.W.S.सेवा सदन टटी बंध रायपुर के तत्वधान में एकता पंचायत फेडरेशन ठनगन (डभरा) कांसा छेत्र के ग्राम पंचायत फेडरेशन के सभी दीदियों के द्वारा महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया, सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं सावित्रीबाई फुले जी को दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सभी अतिथियों का पुष्पमाला श्रीफल से स्वागत वंदन किया गया, एवम् कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति से सभी महिलाओं को मंच में आदर्श सम्मान के साथ स्थान प्रदान किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिता विजय कुर्रे क्षेत्रीय जनपद सदस्य रहे उनके द्वारा उद्बोधन में महिलाओं की एकता और सशक्तिकरण होकर हाथ से हाथ मिलाकर मिलजुल कर समाज परिवार ग्राम एवं विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर विभागीय स्तर के अधिकारियों से प्रस्तावित पास करने का दृढ़ संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन के दीदियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक गीत कविता एवं शेरो शायरी के माध्यम से महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण पर जोर देते हुए संदेश दिया गया, एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी महिलाओं के द्वारा गुलाल लगा करके होली की शुभकामना देते हुए ग्रुप डांस के साथ सभी का हार्दिक अभिनंदन अभिवादन किया गया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए उपस्थित सभी महिलाएं दीदियों को भोजन ग्रहण कराया गया , कार्यक्रम में उपस्थित अंसुइया चंद्रा शकुंतला ,नीता, अनीता, एवम् पंचायत फेडरेशन बड़े कटे कोनी, खैरा,खोंधर, सुखापाली , चुराघाटा,कांसा,चुरतेली, लटियाडीह, कुसुमुर, परसवानी चूहीपाली, रामभाठा, ठाकुरपाली, गांव के महिलाओं का भारी संख्या में उपस्थिति रही, इस कार्यक्रम में डी पी ए पालूराम भारद्वाज,सी.एफ. प्रीति पंकज,वंदना कसेरा, पुरुषोत्तम, उपस्थित रहे, मंच संचालन सी. एफ.जानकी चौहान,के द्वारा शेरो शायरी से महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया,
R.D.S.W.S के तत्वधान में एकता पंचायत फेडरेशन के द्वारा ठनगन में महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh