बेमेतरा 01 फ़रवरी 2024/- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024-/ के मद्देनजर आज गुरुवार को सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण हुआ। ज़िला पंचायत सभागार में हुए प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि अभी हाल के कुछ माह पहले आप सभी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन सफलता पूर्वक संपादित किए है । इस तरह ही लोकसभा निर्वाचन को भी स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना है। साथ ही सेक्टर ऑफिसर को सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं , क्रिटिकल मतदान केंद्रों के गठन के पैरामीटर, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपेट की समुचित जानकारी सहित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है।
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी,अपर कलेक्टर द्व्य डॉ.अनिल बाजपेयी,श्री सी.एल मार्कण्डेय, संयुक्त कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बांधे, ज़िले के सभी एसीडीएम सुश्री सुरुचि सिंह, बेमेतरा, श्रीं विश्वास रव मास्के, श्री युगल किशोर उर्वशा बेरला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्र की संपूर्ण जवाबदारी आप सभी की है। प्रशिक्षण के दौरान बतायी जा रही छोटी से छोटी जानकारी को आप सभी गंभीरता से समझे और किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो पुनः पूछे, ताकि निर्वाचन संबंधी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें, जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो।सीईओ श्रीमती मंडावी और डॉ. बाजपेयी ने निर्वाचन संबंधी व्यावहारिक बारीकियाँ बतायी।
ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुनील झा ने सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसरों को लोकसभा की निर्वाचन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दायित्वों और जिम्मेदारियां को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। इस दौरान सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफ़िसर्स ने ट्रेनर के माध्यम से ईवीएम ब वीवीपैट मशीन की प्रक्रिया को बारीकी से समझा।