मनेन्द्रगढ़/21 दिसम्बर 2023/पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष ’’सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भारत के नागरिकों के मध्य सरकार की जवाबदेही के प्रति जागरूकता पैदा करना है। ज़िले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पूर्व आज सभी विकासखंडों में 25 दिसम्बर 2023 को *’’सुशासन दिवस’’* मनाये जाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अटल चौक की साफ़ सफ़ाई और पुताई तथा सामूहिक श्रमदान, स्वच्छता शपथ, हाथ धुलाई इत्यादि की गयी। जिसमें सरपंच, पंच, सचिव, बच्चे, टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन एवं ग्रामवासी सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों तथा स्वयं सहायता महिला समूह के द्वारा विकसित भारत के तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) रैली निकाल के ग्रामीणों का स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
सुशासन दिवस से पूर्व ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान प्रारंभ
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh