बिलासपुर, 21 दिसम्बर 2023/जनपद पंचायत मस्तूरी में तीन दिवसीय विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 20 दिसम्बर से किया गया। शिविर के पहले दिन जयरामनगर, गतौरा, लावर, दर्रीघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन मस्तुरी, भदौरा, किरारी एवं किसान परसदा के ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। शिविर का आयोजन 20 से 22 दिसम्बर तक किया जाएगा।
शिविर में स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, जल जीवन मिशन जैसी अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई और लाभान्वित किया गया। ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ के तहत हितग्राहियों ने योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी दी। प्रचार वैन के ग्राम पंचायत में पहंुचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। समूह की महिलाओं तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर स्थल में योजनाओं की जानकारी और लाभ मिलने से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया।