बीजापुर 21 दिसंबर 2023/सिविल जज श्री ताजुद्दीन आसिफ के निर्देशन में बीजापुर बीजापुर आने जाने वाले सभी बसों का सघन जांच किया गया एवं आग बुझाने वाला यंत्र fire extinguisher एवं फर्स्ट एड किट की उपलब्धता जांच किया गया।इस दौरान परिवहन विभाग बीजापुर यातायात पुलिस विभाग बीजापुर एवं परिवहन उड़नदस्ता जगदलपुर की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 16 से18 दिसंबर तक यात्री बसों की सघन जांच कर कमी पाए जाने वाले वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988के तहत चलानी कार्रवाई की गई तथा सभी बस मालिकों को 03 दिवस के भीतर नियमानुसार कमी दूर करते हुए आग बुझाने वाला यंत्र और फर्स्ट एड किट रखने के निर्देश दिए गए गए चलानी कार्रवाई के तहत कुल 18 यात्री बसों से चलान वसूला गया।
यात्री बसों में फर्स्ट एड किट एवं आग बुझाने वाला यंत्र नहीं पाए जाने पर 18 वाहनों से वसूला गया चलान
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh