मनेंद्रगढ़,चिरमिरी,भरतपुर/ 24 नवम्बर 2023/कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के द्वारा आज धान खरीदी केंद्र के संबंध में विभिन्न जगहों में घुटरा,कछोड़,केल्हारी ,डोडकी व कंजिया का औचक निरीक्षण किया गया। फड़ की सफाई, डनेज एवं बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था के साथ बायोमेट्रिक डिवाइस की उपलब्धता जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देशित किया गया।
उन्होंने 3 दिवस के अंदर उचित मूल्य दुकानों से बारदाना जमा कराने हेतु खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार ठाकुर,जिला विपणन अधिकारी सुश्री विनीता चैरासे,सीसीबी नोडल आनंद सिंह, जी.एस. चौहान मौजूद व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।