सरिया।विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थन में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने अब प्रचार प्रसार की कमान थाम लिया है।
उन्होंने ग्राम साल्हेओना में घर-घर पहुंच जाकर ओपी चौधरी के लिए जनसमर्थन मांगा और जनता जनार्दन से 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु अपना अमूल्य वोट ओपी चौधरी के कमल फूल छाप देने के लिए अपील किया।
मौके पर महिलाओं ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की सत्ता सबने देखी है। कांग्रेस ने शराबबंदी,पेंशन राशि में वृद्धि,दो साल का बकाया बोनस,स्व सहायता समूह के कर्जा माफ, बेरोज़गारी भत्ता जैसे अनेकों वादा किया था लेकिन वादाखिलाफी करके प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को ठगा है।
महिलाओं ने कमीशन खोरी,गुण्डागर्दी व भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं से बचने की अपील करते हुए कहा कि मुर्गा, लिट्टी,दारू,पैसे के झांसे में ना आएं ताकि बाद में पछतावा ना हो कि विकास नहीं हो रहा है।
सम्पर्क के दौरान मातृशक्ति ने प्रत्येक विवाहित महिला को बारह हजार रूपए की वार्षिक वित्तीय सहायता,बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए,गरीब परिवार की महिलाओं को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर,रेडी टू ईट योजना की ज़िम्मेदारी फिर से महिला स्व सहायता समूहों को आदि प्रमुख जनहितैषी योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के तहत अपनी घोषणा पत्र में सम्मिलित किया है।