खरसिया/रायगढ़। प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी के द्वारा सद्गुरु कबीर साहेब के पंथ पर चलने वाली पनिका समाज के उन्नति प्रगति एवं सामाजिक एकजुटता के लिए पनिका समाज के हित के लिए खरसिया,रायगढ़ जिले के निवासी पिताम्बर दास महंत को छत्तीसगढ़ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।
अभी वर्तमान में लगातार पनिका समाज के द्वारा अपनी पुरानी बहुचर्चित मांग आदिवासी सहित समाज के युवा वर्ग को जोड़ने के लिए एवं समाज हित में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कोर कमेटी से चर्चा कर प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी ने अपने प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के संगठन में प्रदेश महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। प्रदेश महासचिव पिताम्बर दास महंत एक कुशल संगठनकर्ता सहित युवा नेता के रूप में जिला भाजपा युवा मोर्चा शामिल हैं एवं पूर्व में युवा प्रकोष्ट में प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।
इनके द्वारा लगातार समाज हित में एवं समाज को संगठित करने के लिए,राष्ट्रवादी विचारधारा से कार्य कर रहे हैं वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक के रूप में के रूप में अपने जिला क्षेत्र में कार्य भी करते आ रहे हैं ।
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर नवनियुक्त प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश महासचिव पिताम्बर दास महंत से चर्चा करने पर उन्होंने कहा आज पनिका समाज छत्तीसगढ़ में एक अग्रणी समाज के रूप में प्रयासरत है और यह जिम्मेदारी की पनिका समाज को आगे बढ़ाने में जो मुझ पर समाज ने विश्वास किया है उस पर मैं पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करूंगा एवं समाज हित में लगातार कार्य करते हुए समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रयास करूंगा।
पितांबर दास महंत के प्रदेश महासचिव बनने पर रायगढ़ जिला सहित प्रदेश संगठन सहित पनिका समाज में हर्ष व्याप्त है।
समाज के प्रमुख जनों के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दिया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय पनिका समाज के संस्थापक लोकनाथ महंत,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय मानिकपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ललित कुमार मानिकपुरी ,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत दास मानिकपुरी,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मानिकपुरी,पूर्व जिलाध्यक्ष राजू दास महंत, राजेंद्र दास महंत,कमलेश महंत, छन्नु दास महंत,कुलभूषण महंत, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बलीदास महंत,जगबंधु दास, महंत,बुद्धेश्वर दास महंत,रूप लाल महंत, सुमिरन दास महंत,घूरुवा दास महंत,संत दास महंत,भुनेश्वर दास महंत, मंथीर दास महंत,नारायण दास महंत,शिवाजी महंत,गणेश दास महंत,राजू दास महंत,मोती दास महंत,लंबोदर मानिकपूरी इत्यादि श्रेष्ठजन हितैषियों एवं विविध संगठनों के प्रमुख जनों के द्वारा शुभकामनाएं बधाई दी गई।