बिलासपुर, 23 अक्टूबर 2023/निर्वाचन आयोग द्वारा कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री हर्षद सदाशिव आराधी ने आज जिला कार्यालय में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं मॉनीटरिंग समिति (एमसीएमसी) एवं व्यय लेखा टीम के कक्ष का दौरा कर उनके काम-काज का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर व्यय लेखा के जिले के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त संचालक लेखा श्री आर.के.पटेल उप संचालक जनसम्पर्क श्री एमडी पटेल सहित लेखा एवं एमसीएमसी से जुड़े तमाम अधिकारी उपस्थित थे।
व्यय प्रेक्षक श्री हर्षद ने इस दौरान एमसीएमसी कक्ष में सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों में निगरानी एवं निर्वाचन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की निगरानी के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत में स्थापित निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया और संधारित किये गये पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरा तखतपुर एवं कोटा चुनाव के लिए गठित व्यय लेखा टीमों एवं नोडल अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को तनाव रहित होकर गंभीरता से चुनाव संबंधी काम को निभाने अपेक्षा की। उन्होने कहा कि जो संसाधन आपको उपलब्ध कराया गया है, उनका बेहतर इस्तेमाल कर अच्छे परिणाम दें। चुनाव संबंधी कामों के लिए मुझसे कभी भी सम्पर्क कर मागदर्शन ले सकते हैं। उन्हांेने कहा कि लेखा संबंधी कार्यों के संधारण में कोई भी लापरवाही नहीं होने चाहिए।