खैरागढ़ 23 अक्टूबर 2023 // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों में सलग्न अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देशित किया। बैठक में रेंडमाइजेशन, वीवीपैट के अभिलेखों का संधारण, दलों को प्रशिक्षण और मतदान सामग्री वितरण की जानकारी लेकर निर्देश दिया गया।
द्वितीय चरण में ईवीएम के साथ प्रायोगिक अभ्यास कराएं- कलेक्टर
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि द्वितीय चरण में ईवीएम के साथ प्रायोगिक अभ्यास कराएं। आगे कहा कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा बैठक में निर्वाचन कार्यों से जुड़े मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन सामग्री प्रबंधन, कम्प्युटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और आईटी, स्वीप नोडल अधिकारी, कानून व्यवस्था, ईव्हीएम मैनेजमेंट, एमसीसी नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी, बैलेट पोस्टल पेपर, एमसीएमसी, कम्युनिकेशन प्लान, मतदाता, शिकायत और मतदाता हेल्पलाइन आदि के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
*परिस्थितिगत समस्याओं के सूझ बूझ से समाधान हेतु का प्रशिक्षण में अभ्यास कराएं-गोपाल वर्मा*
खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में विधानसभा निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण में परिस्थितिगत समस्याओं के सूझ बूझ से समाधान हेतु का प्रशिक्षण में अभ्यास कराएं।बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारी के निर्देश देते हुए पीठासीन एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन से संबंधित कार्यों को भी समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निर्वाचन से संबंधित कार्य के लिए ड्यूटी लगाने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का रेंडमाइजेशन करने, वीवीपैट के अभिलेखों का संधारण करने, मतदान दलों को प्रशिक्षण देने, मतदान सामग्री वितरण करने, प्रशिक्षण देने की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत सहित सभी सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।