रात्रि 10 बजे के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा मीना बाजार संचालित
खरसिया/रायगढ़। जिले में आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद जहां जिला प्रशासन ने तय मापदंड़ के अनुसार नियम कानून लागू कर दिये है।वही खरसिया के मीना बजार में खुले आम चल रहे है।अचार संहिता का उल्लंघन संबधितो अधिकारीयों को नजर नही आ रहे है। खास बात यह है कि वहां भारी भीड़ लोगों के लिये परेशानी का सबब बन चूके है। इसके बाद भी वहां न तो कोई कार्रवाही किया जा रहा है और न ही आचार संहिता का पालन किया जा रहा है । यू कहे तो अतिश्योक्ती नही होगी कि जिले में आदर्श आचार संहिता तो लागू है परंतु खरसिया में इसका कही कोई निशान ही नजर नही आ रहा है।जिस पर कार्रवाही करना भी मुनासिब नही समझा जा रहा है।
गौरतलब है कि चुनावी महौल में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। जिसका कही पालन हो रहा है तो ही नही हो रहा है। इसमें खरसिया ब्लाक मे खुले आम चल रहे मीना बाजार के द्वारा किये जा रहे अवहेलना को नजर अंदाज करना कुछ और ही इशारा कर रही है। जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में कही भी 4 से अधिक लोग खडे तक नही हो सकते फिर भी खरसिया में पूरा मीना बाजार चल रहा है। जहां एक दो या तीन नही हजारों की तादात में भीड लग रही है। इसके बाद भी मीना बजार संचालक पर कार्रवाही नही होना समझ से परे है।
और भी है अनिमित्ताऐं
इसके अलावा खरसिया के टाउनहाल मैदान में संचालित हो रहे मीना बाजार में और भी कई अनहोनी होने की बात कही जा रही है। उसे भी नजर अंदाज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वहां रात्रि 10 बजे के बाद भी मीना बाजार संचालित हो रहे है। जो अपने आप में आचार संहिता का उल्लंधन है। इसके ब्रेकडांस झूले का 1 यूनिट खराब हो जाने से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। यही नही मिकीमाउस के आकार का गद्दा जिसमे बच्चे चढ़कर ऊपर से नीचे की और फिसलने का आनंद लेते हैं उसका अचानक उसका हवा निकल गया। उसमे अनहोनी होते होते बची।