सक्ति।अखिल छग चौहान कल्याण समिति पंक्रं- 10868 के तहत् सामाजिक भवन का निर्माण हेतु डभरा ब्लाक द्वारा समस्त पदाधिकारी ने अपनी पूरी सहयोग करते हुए सभी स्वजातीय लोगों को जोड़ने हेतु प्रयास किया जाने के लिए एक मंच साझा करते हुए बैनर तले जोड़ने पर सहमति दिया गया तो वहीं नरेश चौहान ब्लाक सचिव के अपने सामाजिक दायित्वों को निरवहन करने एवं डभरा ब्लाक को एक ऐसी समाज की स्थापना करने में विशेष निष्ठा भाव, निस्वार्थ सेवा को देख कर प्रदेश स्तर पर सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अखिल छग चौहान समाज को लेकर सभी अठगवा पदाधिकारी और ब्लाक पदाधिकारी को लेकर एक मंच तैयार कर जाति जनगणना कर अपने विधानसभा में संख्या की आंकड़ों के तहत् सामाजिक ढांचा सुधार कर राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक स्थिति में कार्य योजना बनना चाहिए इसके लिए सभी को एकजुट होकर समाज को चिंतन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एवम् अखिल छग चौहान कल्याण समिति की सही संचालित एक मंच तैयार करने हेतु जिला स्तरीय प्रभारी दिपक छतराम जी को बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रभारी महोदय जी को एकजुट होकर सभी 6 ब्लाक एवं जिला के लिए एक कमेटी के तहत् गठन पर विचार साझा कर सही दिशा में, समाज को लेकर चलने का जोर दिया गया। इसी कड़ी में समाजिक लोगों द्वारा बताया गया कि आदिवासी प्रकरण पर सभी अठगवा स्तरीय ब्लाक पदाधिकारी के बीच अतिशीघ्र बैठक आयोजित कार्यक्रम के लिए योजना की तैयारी के लिए लिए बहुत ही जल्दी बैठक ब्लाक स्तरिय होने वाली है जिसमें प्रमुख जानकार और सामाजिक लोगों के साथ होगी। चौहान समाज डभरा ब्लाक पदाधिकारी बनने के उपरांत हर गांव को लेकर एक अठगवा मंच तैयार किया गया है जिसमें एक अंतिम व्यक्ति सामाजिक समस्या को भी अपने सामाजिक न्याय के लिए अठगवा/ ब्लाक पदाधिकारी के साथ साझा कर सकते हैं और समस्या का निवारण भी करवा रहे हैं। आदि सामाजिक ढांचा को लेकर और अधिक सुधार कर समाज को एकजुट होकर साफ सुथरा समाज बनाने के लिए सभी अठगवा अध्यक्ष और समस्त आम स्वजातीय लोगों को एकजुट होकर समाज को सुंदर बनाने के लिए अपेक्षा जाहिर किया जाए प्रदेश स्तर हो या जिला स्तर हो या फिर ब्लाक स्तर हो समाज को एकजुट और समाज को लेकर चिंतन अठगवा के पदाधिकारी की विशेष भूमिका होती है। अतः सभी अठगवा स्तरीय बैठक निरंतर चलते रहने के लिए एक विशेष प्रकार के लिए कटिबद्ध होने का भाव व्यक्त किया,
अखिल छग चौहान कल्याण समिति पंक्रं- 10868 में संविलियन होकर अपने बुजुर्गों द्वारा बनाये रास्ते पर एक मंच पर काम करने हेतु प्रस्ताव पारित व समर्थन दिया गया

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh