सक्ति ।सक्ति जिला अंतर्गत जैजैपुर ब्लाक के रीवाडीह के दीपक छतराम चौहान जी को अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण प्रादेशिक महा सभा पंजीयन क्रमांक 10868 में जिला अध्यक्ष प्रभारी के रूप में बनाए जाने पर गांधी जयंती पर ,प्रदेश अध्यक्ष सोहन चौहान जी ,सत्येंद्र चौहान सर्व समाज अध्यक्ष, एवम डभरा ब्लाक प्रदेश सह सचिव नरेश चौहान,अमर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, राजप्रकास चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष, यशवंत चौहान अठगावा अध्यक्ष,बंशी चौहान सक्रिय कार्यकर्ता,बोधराम सक्रिय कार्यकर्ता,राजू चौहान उपाध्यक्ष,आदि स्वजाति लोगों के साथ में भुवन चौहान पत्रकार,रामरतन पत्रकार,एवम् सविता भारती जी एवम आदि कार्यकर्ताओं के द्वारा दीपक चौहान जी के गृह ग्राम पहुंचने पर फूल फटाका ,गाजे बाजे के साथ पूरे परिवार जनों द्वारा तिलक चंदन फूल माला श्री फल एवम् साल से सम्मानित किया गया तो वही ग्राम वासियों द्वारा बधाई देते हुए जोर दार स्वागत किया गया।
दीपक चौहान को अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति प्रादेशिक महासभा में सक्ती जिले का जिला अध्यक्ष प्रभारी के रूप में बनाए जाने पर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh