रायगढ़:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही माह बचे है। वही खरसिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी महौल बन गया है। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को बनाया है।तब से महेश के द्वारा क्षेत्र के हर मतदाताओं के घर पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे है। और आगामी चुनाव कमल फूल छाप में बटन दबाकर बोट देने की अपील कर रहे है। साहू को क्षेत्र के आमजनताओ का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इनके साथ जनता स्वतः जुड़ते जा रहे है। महेश सुबह 6 बजे से जनसंपर्क करने के लिए निकलते हुए। जहा लोग उनसे जुड़ते जाते है और भाजापा कार्यकर्ताओ के साथ में जनसंपर्क करते हुए साथ देते है।महेश साहू आज बुधवार को ग्राम लिटाई पाली, सेमी भावर, सेमरा, तोरना, घुघवा और अमली पाली में मतदाताओ से मिलकर आशीर्वाद मांगा व कमल फूल छाप में बोट देने की बात कही। खरसिया क्षेत्र में इस वक्त लोगो के जिहन में वर्तमान कांग्रेस विधायक को बदलने की बयार चल रही है। आम मतदाताओं का कहना है की जब से मंत्री बना है। क्षेत्र के गांवों में विकास रुक सा गया है । उसके क्षेत्र में जर्जर सड़क और गांवो में सी सी रोड नाली की भारी समस्या है। जहा लोगो को दैनिक मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी भटकना पड़ रहा है। इसलिए आमजनता महेश साहू विधायक निर्वाचित करने की संकल्प ले रहे है।
भाजपा प्रत्याशी महेश साहू का जनसंपर्क अभियान में मतदाताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh