रायगढ़, 21 सितम्बर 2023/ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस मौके पर समिति में धारित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ एवं सदस्य/सचिव द्वारा अधिनियम अंतर्गत प्रकरणों के संबंध में समिति के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और राहत प्रकरणों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को अत्याचार निवारण अधिनियम की जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण किए जाने हेतु उप संचालक, लोक अभियोजन रायगढ़ को निर्देश दिए गए तथा जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी, अजाक रायगढ़ को दिए गए। साथ ही पीडि़तों को आने-जाने के लिए देय यात्रा भत्ता का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक में राहत योजना श्रेणी ख एवं ग के तहत साधनहीन कन्याओं के विवाह हेतु दी जाने वाली अथवा आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में दिए जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उसका पुनर्वास अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में भी बैठक आयोजित हुई। इस संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ से प्रचार-प्रसार के संबंध में जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि हाथ से मैला ढोने वाले कर्मचारियों के सर्वेक्षण के संबंध में कर्मचारियों की नियुक्ति कर सर्वेक्षण कराया गया। किन्तु रायगढ़ शहरी क्षेत्र में इस प्रकार के कर्मचारी अद्यतन स्थिति में उपलब्ध नहीं हो रहे है। चूंकि शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले अधिकांश आवासीय भवनों में शौचालय की व्यवस्था की गई है तथा जिनके निवास में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उनके द्वारा घरों में नवीन शौचालयों के निर्माण कराये जाने हेतु प्रयास किए जा रहे है। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि सर्वेक्षण के बारे में मुनादी कराकर, पम्पलेट चस्पा कर एवं स्थानीय अखबारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एल.आर.कच्छप, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बी.के.राजपूत, थाना प्रभारी अजाक सरस्वती महापात्रे, विशेष लोक अभियोजन श्री अनूप कुमार साहू, उप संचालक अभियोजन श्री वेदप्रकाश पटेल, विशेष लोक अभियोजन श्री मोहन सिंह ठाकुर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सुश्री नम्रता पटेल उपस्थित रही।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की हुयी बैठक
