रायगढ़। इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत प्रति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। बुधवार को बड़े रामपुर क्षेत्र में रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ पौधारोपण किया गया।
इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता से संबंधित बैनर पोस्टर लिए स्वच्छता प्रहरी बड़े रामपुर क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग में रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता अपनाना है, शहर को स्वच्छ स्वस्थ बनाना है और सुग्घर रायगढ़ की परिकल्पना साकार करना है के नारे लगाए। इसके बाद बड़े रामपुर पूर्व टेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर यहां पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में द्रौपदी फाउंडेशन के सहयोग से पौधे उपलब्ध कराए गए। इस दौरान उपस्थित सभी स्वच्छता पहरी एवं लोगों ने 50 से ज्यादा पौधारोपण किया। कार्यक्रम के बाद सभी ने शहर को स्वच्छ रखने और पर्यावरण को हरा भरा रखने, पर्यावरण को हानि से बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम में पी. आई. यू. मिशन मैनेजर, स्वच्छता सुपरवाइजर, सामुदायिक संगठन, स्वच्छता दीदियां और द्रौपति फाउंडेशन के कर्मचारी उपस्थित रहें।