रायगढ़ :- गोविंद राम पिता स्व. संतराम जयसवाल, उम्र 84 वर्ष, निवासी ग्राम छाल, तहसील-छाल, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) प.ह.नं. 49 का निवासी का कहना है की
यह कि ग्राम छाल प.ह.नं. 49 में मेरी पुस्तैनी पूर्वज की जमीन पटवारी रिकार्ड में ख.नं. 628/3 रकबा 0.032 हे. है। जिस भूमि को मैंने डायवर्सन करा कर मकान बनाकर रहता आ रहा है जो भूमि पर्चा, बी-1, खसरा रिकार्ड में दर्ज है।

यह कि जो भूमि भुईया चढ़ाया गया है उसमें मेरे नाम के बदले में दूसरे का नाम नीलाम्बर डनसेना दिखाया जाता है जब कि भुईया ऐप कम्प्यूटर में मेरा नाम गोविंद राम दिखाया जाना चाहिए था। यह कि इस त्रुटि के सुधार के लिए मैंने अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ को अधिवक्ता के माध्यम से करीब डेढ़ साल पूर्व आवेदन लगाया था। जिसका आज तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है।यह कि मैंने जब छाल में समस्यता निवारण शिविर लगाया गया था तब इसी समस्या निवारण के लिए आवेदन दिया था। जहां बोला गया था कि 30 दिन भीतर समस्या समाधान हो जायेगी। जहां की कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसका प्रकरण नंबर 202303042200049 है।
यह कि मैंने इसके बाद आपके कार्यालय में भी उम्र दराज होने के कारण खुद पेश नहीं हो सका था उसको पोस्ट ऑफिस रजिस्ट्री से आवेदन दिनांक 27/01/2025 को लगाया था जहां का कोई निराकरण नहीं हुआ है।
यह कि मैंने अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ को अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन लगाया है जिसका मामला क्रमांक 410116400011 है। जो करीब 7-8 माह होने जा रहा है अभी तक सुनवाई नहीं हुआ है। मैं थकहार कर लाचार होकर मेरी समस्या आपके समक्ष प्रस्तुत करता हूँ इसका निराकरण करेंगे के लिए गोहर करता हूं ।

