रायगढ़ (छत्तीसगढ़), तमनार:
जिले के तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सराईटोला के जंगल क्षेत्र में हो रही अवैध कटाई और फर्जी ग्राम सभा के दस्तावेजों के खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा है। कोयला खनन प्रभावित क्षेत्र के 35 सरपंचों ने मिलकर तमनार थाना में एफआईआर दर्ज करवाने हेतु एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।
स्थानीय सरपंचों का आरोप है कि कोयला खनन कंपनियों द्वारा वन क्षेत्र की कटाई के लिए फर्जी ग्राम सभा की कार्यवाही दर्शाते हुए कागजात प्रस्तुत किए गए हैं, जिससे न सिर्फ ग्रामीणों की सहमति के अधिकार का उल्लंघन हुआ है बल्कि वन अधिकार कानून की भी अवहेलना हुई है।
सरपंचों ने कहा कि ऐसी फर्जी कार्यवाहियों से ग्रामीणों को भ्रमित कर उनकी जमीन और जंगल पर कब्जा किया जा रहा है, जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं।
सोमवार को होगा बड़ा प्रदर्शन
इस मुद्दे को लेकर अब आंदोलन तेज होने जा रहा है। सोमवार को तमनार विकासखंड के 61 ग्राम पंचायतों के सरपंच रायगढ़ कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। वे कलेक्टर से मुलाकात कर फर्जी ग्राम सभा के दस्तावेजों की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।
- Advertisement -
जनप्रतिनिधियों की एकता से प्रशासन पर दबाव
इस संयुक्त प्रयास को लेकर ग्रामीणों में भी एकजुटता देखी जा रही है। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने सरपंचों के इस कदम को समर्थन दिया है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की अपील की है।