मुंगेली।कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले में सुचारू आवागमन हेतु प्रमुख मार्गों पर बैठे या विचरण कर रहे पशुओं को रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग किया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक ने बताया कि क्षेत्र के समाज सेवी संस्था, यातायात पुलिस व नगर पंचायत के अधिकारियों के सहयोग से आज विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सल्फा व किरना में 16 तथा जरहागांव में 06 घुमन्तू पशुओं में रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग कार्य किया गया। उन्होंने पशुपालकों से पशुधन को घर पर बांध कर रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रेडियम बेल्ट लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में सल्फा से चंदखुरी तक सरगांव क्षेत्र के लिए डा. के. पी. मरावी, राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए में बरेला से छतौना तक के लिए डा. शरद केशरवानी, छतौना से सेतगंगा तक के लिए डा. डी. के. सारस्वत और शहरी क्षेत्र के लिए डाॅ. शत्रुघ्न सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
22 घुमन्तू पशुधन में किया गया रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग कार्य

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -