In a tragic incident in the Panikheta forest of Raigarh, Chhattisgarh, a farmer met a grievous death during an elephant attack on May 14, 2025.
रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 14 मई 2025:
पानीखेत गांव के जंगल में हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान महेत्तर (पुत्र डोकरी, उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सोमवार शाम लगभग 6 बजे अपने खेत (बाड़ी) को देखने गया था। उसी दौरान जंगल में भटके हाथी से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद हाथी ने किसान पर हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमला इतना घातक था कि महेत्तर की जांघ और पैर बुरी तरह से टूट गए। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उसे तुरंत घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि 13 मई को एक हाथी के शावक की मौत की खबर सामने आई थी। इसके अगले ही दिन यह दुखद हादसा हुआ, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना की जानकारी घरघोड़ा वन विभाग ने पूंजीपथरा थाना को दे दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

