बीजापुर 28 अगस्त 2023- जिला पंचायत बीजापुर के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वन, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, स्कूूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ईत्यादि विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सफल क्रियान्वयन हेतु दिशानिर्देश दिया गया।बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी सहित जिला एवं जनपद के सदस्यगण उपसंचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न,विषयवार विभिन्न विभागीय योजनाओं की सफल क्रियान्वयन की हुई विस्तृत समीक्षा
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
