राजस्व, पंचायत, समाज कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों ने शिविर में हितग्राहियों को किया लाभान्वित
बीजापुर 14 मई 2025- सुशासन तिहार के तीसरे चरण में बुधवार को ग्राम पंचायत ईटपाल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत ईटपाल, बोरजे, चिन्नाकवाली, कांन्दुलनार, संतषपुर एवं मनकेली ग्राम पंचायतों के 1573 आवेदन प्राप्त हुऐ थे जिसका निराकरण कर विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। वहीं सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रेरित किया गया।
सुशासन तिहार के समाधान शिविर में उपस्थित विशाल जन समुदाय को बाल विवाह मुक्त बीजापुर एवं नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। वहीं बाल विवाह के दुष्परिणाम को विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं भावी पीढ़ी को नशे से निजात दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।
समाधान शिविर के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निराकरण पश्चात हितग्राहियों को मंच में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र भी दिया गया। जिसमें राजस्व विभाग अर्न्तगत ईटपाल निवासी श्री लक्ष्मण कड़ियाम एवं मांझीगुड़ा के श्री मोहन मांझी को पट्टा प्रदाय किया वहीं संतषपुर के अमन पौल कुजूर, जोनसन कुजूर, को निवास प्रमाण पत्र एवं गोपाल पसपुल को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा रामनाथ भोयर को वाल्किंग स्टिक, धर्माशिका तेलम को व्हील चेयर एवं कुलदीप चालकी धर्माशिका तेलम एवं हरिशंकर को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इसी तरह पंचायत विभाग अर्न्तगत निरमती राना, सुरेन्द्र नाथ राना, बृजलाल मांझी, नागेश्वर अमांद, रामबाई मडे, मुन्नी लिंगम को व्यक्तिगत शौचालय की सौगात दी गई।
श्रीमती संगीता देवी को विधवा पेंशन प्रकरण भी निराकृत कर लाभान्वित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास अर्न्तगत नरविंद ककेम को नए घर की प्रतीकात्मक चाबी भेंटकर शुभकामनाएं दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 03 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया एवं प्लास्टिक मुक्त दोने पत्ते से पौष्टिक आहारों का सुसज्जित प्रदर्शन किया गया।
शिविर के माध्यम से शामिल सभी पंचायतों को 2-2 हैण्डपंप इस तरह कुल 12 हैण्डपंप स्वीकृत किए गए। वहीं शिविर के माध्यम से जैतालूर मंदिर में श्रृंगार गृह निर्माण, प्राथमिक शाला जैतालूर ईटपाल का जीर्णोद्वार कार्य, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य गंगालूर रोड पामलवाया नर्सरी के पास एवं 03 मीटर स्पान पुलिया पोजेर मार्ग पर सीसी सड़क निर्माण 480 मीटर पेदाकवाली से पुराना सरपंच पारा तक, सीसी सड़क 480 मीटर नयापारा स्कूल से दिलीप के घर तक, 03 मीटर स्पान पुलिया निर्माण कार्य जब्बेपारा से कुड़ियम पारा कांदुलनार, नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, कुड़ियमपारा (मुरियापारा) कांदुलनार, 1.50 मीटर स्पान पुलिया मेनरोड कोत्तापाल बोरजे जिसका प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु बजट आबंटन के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति की कार्यवाही किया जाएगा।