सक्ती 22 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के अधिकारियों कर्मचारियों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा नियुक्त राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 23 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष जांजगीर चांपा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त मतगणना संबंधी प्रशिक्षण में सक्ती जिले के सभी संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने उक्त आयोजित मतगणना प्रशिक्षण में सक्ती जिले के मतगणना प्रभार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सुरक्षा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री वीरेंद्र लकड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, नोडल अधिकारी डाकमत पत्र श्री रूपेंद्र पटेल, नोडल अधिकारी ई व्ही एम श्री बी पी भारद्वाज, नोडल अधिकारी टेबुलेशन श्री के एस पैकरा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती श्री पंकज डाहिरे, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चंद्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर श्री अरुण कुमार सोम, सर्व सहायक रिटर्निग अधिकारी, सर्व मतगणना सहायक रिटर्निग अधिकारी, सर्व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा सहायक प्रोग्रामर को निर्धारित तिथि और समय पर प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए हैं।
सक्ती जिले के अधिकारियों का मतगणना संबंधी प्रशिक्षण 23 को जांजगीर चांपा में
