सक्ति, 10 अप्रैल 2025 – IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ सक्ती पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को ऑनलाइन सट्टा खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रहलाद जांगड़े, पिता स्व. केशव जांगड़े, निवासी वार्ड क्रमांक 14 गंज पीछे, खरसिया, जिला रायगढ़ को नवधा चौक स्थित Tatoo Time नामक दुकान से उस समय पकड़ा गया जब वह अपने मोबाइल से गुजरात और राजस्थान के बीच चल रहे IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था। आरोपी CRICBET99 नामक ऐप के माध्यम से 2000 रुपए जमा कर चुका था और 1000 रुपए राजस्थान की जीत पर दांव लगाया था। ऐप में बची हुई रकम 1007.84 रुपए पाई गई।
मौके से आरोपी के कब्जे से एक नीले रंग का Samsung Galaxy S20 FE मोबाइल, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है, जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 116/2025 के तहत धारा 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय सक्ती में पेश किया जाएगा।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के नेतृत्व में की गई। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी, निरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन, प्रधान आरक्षक विनोद कंवर तथा आरक्षक यादराम चंद्रा की अहम भूमिका रही।
- Advertisement -
सक्ति पुलिस की यह कार्रवाई सट्टेबाजों के खिलाफ चल रहे अभियान की एक अहम कड़ी मानी जा रही है।