सक्ति/दिनांक 10/8/23 को शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस जिसमे बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ वेशभूषा, औजार,ज्वेलरी आदि बनाकर आदिवासी नृत्य, अभिनय, फैशन शो किया गया l जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक श्री जे. आर. रात्रे,श्री रूद्र देव हीरे, श्रीमती प्रतिभा यादव, श्री भुनेश्वर प्रसाद साहू उपस्थित थेंl साथ में मितानिन लोग भी उपस्थित थे शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव ने बच्चों को बताया की आदिवासी मूल निवासी है प्रकृति के, जंगल के सरक्षक है l बिरसा मुंडा की बहादुरी की गाथा को भी बताया l बच्चों के साथ सभी शिक्षक भी आदिवासी नृत्य में थिरकते नजर आए l सभी बच्चें बहुत ख़ुश थें.
शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
