संवादाता तुषार भारती
कोरिया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरदिया विकासखंड बैकुंठपुर में आज दिनांक 17अगस्त 2023 को विद्यालय में गठित युवा एवं इको क्लब के सौजंनय से पौधारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल सिंह ,श्री विनोद शर्मा जी पत्रकार, यूको क्लब प्रभारी श्री अशोक साहू व्याख्याता ,श्री अनिल सिंह कुशवाहा,हरीशंकर साहू ,रूपेश सिंह, शिव प्रसाद साहू शैक्षिक समन्वयक, अशोक टुंडे, सोनी कुमुदिनी इको क्लब के संचालक कुमारी दिव्या राजवाड़े (प्रधानमंत्री) अंकित यादव (कानून एवम् रक्षा मंत्री) कुमारी ज्योति साहू (सवास्थ्य एवम् सुरक्षा मंत्री ) एवं इको क्लब के सभी सदस्य गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।प्रभारी शिक्षक के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओ को युवा एवम् इको क्लब के चयनित प्रभारीयों को संचालन की पूरी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। शाला में सीखने सिखाने के वातावरण बनाने हेतु आवश्यक सहयोग देना, युवाओं के लिए शाला एवं बाहर खेल व्यवस्थाएं करना एवं खेल के अवसर प्रदान करना ,शाला में शाला सुरक्षा अनुशासन बनाए रखने की दिशा में कार्य करना एवं स्वअनुशासन हेतु प्रेरित करना, विभिन्न गतिविधियों के संचालन एवं बच्चों के नियमित उपस्थिति हेतु नियम बनाकर पालन करना जैसे गतिविधियां संचालित की जाती है। साथ ही हायर सेकेंडरी स्तर तक अध्ययन करने वाले बच्चों को शाला अवधि के अतिरिक्त मिलने वाली खाली समय में कुछ रचनात्मक एवं समाजोपयोगी कार्यों में जोड़े रखने, नेतृत्व कौशलों के विकास के लिए ,अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए, सामाजिक व्यक्तिक शैक्षिक कौशलों के विकास के लिए, युवा क्लब के माध्यम से कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकता है ।युवा क्लब के माध्यम से ही विद्यार्थियों के संवाद कौशल, अपने स्वयं एस्टीम एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देने ,भीतर छुपे टैलेंट प्रतिभा की पहचान कर उन्हें बढ़ावा देने के साथ-साथ इस कार्यक्रम से बच्चों में विभिन्न गुणों, जैसे अनुशासित के विकास के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहयोग मिल जाता है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को आत्म अभिव्यक्ति का विकास किया जाता है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरदिया में किया गया पौधारोपण
