घरघोड़ा।रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक-युवतियां पुलिसकर्मियों पर झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि पुलिस ने शराब न मिलने पर ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घरघोड़ा नगर, रायकेरा, कोनपारा, बरघाट और कुडूमकेला क्षेत्रों में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार खुलेआम जारी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब प्रशासन के रुख पर नजरें टिकी हैं कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा या वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी।