सक्ती 04 नवंबर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट व बीयू मशीनों का आज दिनांक 4 नवंबर को द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के., सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 व 37 श्री उमाकांत त्रिपाठी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशानिर्देशन में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन के तहत ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट व बीयू मशीनों का निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, डीआईओ एनआईसी सहित निर्वाचन कार्यालय और एनआईसी के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विभिन्न राजनैतिक दलों, सामान्य प्रेक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट व बीयू मशीनों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -