सारंगढ़।जैसा कि आप सभी जानते हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण निर्वाचन पिछले 7 नवम्बर को सम्पन्न हुआ तथा आगामी द्वितीय चरण की तिथि 17 नवम्बर को होने जा रही है जिसके शत-प्रतिशत व सफल निर्वाचन की अभीलाशा के साथ सभी प्रदेशवासियों को लोकतंत्र पर्व की शुभकामनाएं :- नेता नही बेटा चुनो क्योंकि जनहित व क्षेत्रहित की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी उठाने वाला अपनी राजनैतिक क्षमता को लोककल्याण के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतारता है। यूँ तो कई दलों के कई प्रत्याशी होते हैं किंतु बात आती है इनमें से सर्वोत्तम व्यक्तित्व को सत्ता में लाने की ; जिसकी जिम्मेदारी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों की होती है।
“निर्वाचन क्यों आवश्यक है :-
यह वहीं अवसर है जिसमें हम अपना भविष्य स्वयं चुनते हैं, लोकतांत्रिक मूल्यों को अपने मताधिकार द्वारा अपने हाथों बुनते हैं।
ये वहीं अवसर है जिससे हम भारत के भाग्य का विधि निर्मित करते हैं,
निर्वाचन कर अपने लिए एक सशक्त जनप्रतिनिधित्व का सृजन करते हैं।
पंचवर्षीय त्यौहार भारत के इस लोकतांत्रिक पर्व में बढ़-चढ़ हिस्सा लें,
जिसको हक़ से बोल सकें विकास का बेड़ा उठाने,ऐसे व्यक्ति को चुनें।
इस त्यौहार में विकल्प बहुत मिलेंगें; बहुत मिलेंगें बिचौलिए ,
उपहारों को परे रख हम अपना नेता स्वयं चुनें-अपना नेता स्वयं चुनें।