चांपा !छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज का एकदिवसीय जांजगीर चांपा जिला प्रवास के दौरान बरपाली चौक चांपा रोशन लाल हार्डवेयर स्टोर्स ऐरन अग्रवाल परिवार के घर पहुंचकर समाजसेवी स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए इस अवसर पर विजय अग्रवाल जगदीश प्रसाद राजकुमार संजय अजय पंकज श्याम अग्रवाल मनोज मित्तल नागेंद्र गुप्ता राजेंद्र देवांगन राम खिलावन यादव मनोहर जेठानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में उनके साथ कमलेश सिंह बाबा सुशांत सिंह हर प्रसाद साहू तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव जी परिवार के सदस्यों ने गुरु जी को शाल श्रीफल से सम्मान किया एवं चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया और मन में शांति की अनुभूति प्राप्त की !!
राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी का आगमन अग्रवाल परिवार चांपा मे

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -