Arranging a workshop on innovative breakthroughs in the registry system on May 16th.
सक्ती, 15 मई 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पंजीयन प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए रजिस्ट्री एवं नामांतरण से जुड़े 10 क्रांतिकारी नवाचार की शुरुआत की है। जिसके तहत् फर्जी रजिस्ट्री रोकने लिए आधार सत्यापन, रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड, ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र, स्टाम्प एवं रजिस्ट्री शुल्कों का एकीकृत नकद रहित भुगतान, व्हाट्सएप सेवाएं, डिजीलाकर सेवायें, रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वतः निर्माण, घर बैठे स्टाम्प सहित दस्तावेज निर्माण, घर बैठे रजिस्ट्री एवं रजिस्ट्री के बाद स्वतः नामांतरण आदि सुधार किया गया है। इन सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर कार्यशाला 16 मई 2025 को समय दोपहर 03 बजे, कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों, राजस्व अधिकारी, स्टेक होल्डर्स, बिल्डर्स, क्रेडाई, जमीन के व्यवसाय से जुड़े व्यवासायी तथा मिडिया उपस्थित होंगे।