खरसिया, 08 मार्च 2024। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाजार चौक पामगढ़ युवा उत्सव समिति द्वारा 08 मार्च को पामगढ़ स्थित बाजार चौक में भण्डारे का आयोजन किया गया था । इसमें 01 हजार से अधिक भक्तजन सम्मिलित हुए।
सुबह 10 बजे पंडित की उपस्थिति में वेद मंत्रोच्चारण के बीच महादेव भगवान का पूजा एवं भोग लगाया गया। जिसके पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रसाद वितरण आरंभ हुआ जिसमें 1 हजार से अधिक भक्तों को खीर, पूड़ी, सब्जी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह आयोजन बाजार चौक पामगढ़ युवा उत्सव समिति के सानिध्य में आयोजित किया गया था।
इस मौके पर युवा उत्सव समिति के सदस्य सनत पटेल, पुरन पटेल, योगेंद्र पटेल, मनोज पटेल, पिंटू पटेल, गोकुल पटेल, आशु पटेल, शुभम अग्रवाल, लोचन पटेल, हेमंत पटेल, सोनू निषाद, अजय पटेल, ओमप्रकाश निषाद, तोराम पटेल, कृष्णा चौहान, कमलेश पटेल, दिलेश्वर पटेल, शिव पटेल समेत ग्राम पामगढ़ एवं आसपास के भक्तजन उपस्थित रहे।