रायगढ़ (छ.ग.)। रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित कोयला साइडिंग से हो रहे भारी प्रदूषण ने स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। कोयले की लोडिंग और अनलोडिंग के दौरान उड़ने वाली जहरीली धूल और कोयले के महीन कणों (कोल डस्ट) ने पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का जहर घोल दिया है। इससे आसपास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों में सांस संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि स्कूलों और धार्मिक स्थलों पर भी इस प्रदूषण का नकारात्मक प्रभाव साफ देखा जा सकता है।
*जन आंदोलन की तैयारी*
प्रदूषण की इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक उमेश पटेल से मिलकर समाधान की मांग की है। इस विषय पर लोकप्रिय गायक लक्ष्मी नारायण पाण्डेय और अशोक सारथी ने भी खरसिया विधायक से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
विधायक उमेश पटेल ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्रीय ग्रामीणों को एकजुट कर भव्य जन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि खरसिया के विधायक इस आंदोलन को पूरा समर्थन देंगे।
*विधायक उमेश पटेल ने दिया आश्वासन*
- Advertisement -
विधायक उमेश पटेल ने कहा –
“ग्रामीणों की समस्या बेहद गंभीर है। हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। क्षेत्रीय जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।”
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारी इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कब तक ठोस कदम उठाते हैं।